गया, जून 16 -- बोधगया नगर परिषद के उपसभापति पद के लिए 28 जून को होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित इस पद पर कुल 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। नगर परिषद क्षेत्र के सभी 33 वार्डों में 55 हजार 540 मतदाता हैं। सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। गांवों और मोहल्लों में डोर-टू-डोर संपर्क के साथ-साथ सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर भी गोलबंदी की जा रही है। नगर परिषद क्षेत्र में इस बार का चुनाव बेहद रोचक होता जा रहा है। राजनीतिक समीकरणों के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की स्पष्ट स्थिति बन गई है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आरती देवी के पति एवं मौजूदा पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद, पूर्व उपाध्यक्ष मनोरमा देवी के पति संजय यादव तथा पूर्व उपसभापति कौशमी देवी के प्रतिनिधि जितेंद्र यादव य...