गया, दिसम्बर 29 -- बोधगया के सर्वोदयपुरी में गला दबाकर विवाहिता की हत्या पुआल के ढेर में छुपाकर रखे शव को पुलिस ने किया बरामद हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, अन्य 5 आरोपी फरार बोधगया, निज प्रतिनिधि मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सर्वोदयपुरी गांव में रविवार की देर रात दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोग शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की तत्परता से मामला उजागर हो गया। पुलिस ने घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पुआल के ढेर में छुपाकर रखे गए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया। इस मामले में मृतका के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान सर्वोदयपुरी गांव निवासी प्रमोद मांझी की 22 वर्षीय पत्नी रिभा कुमारी के रूप में हुई है। बांकेबाजार थाना क्षे...