बदायूं, जुलाई 6 -- बदायूं। महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन बोधगया के समर्थन में आंबेडकर पार्क में पांचवे वे दिन धरना जारी रहा। बुद्ध रिसर्च सेंटर के संयोजक डॉ. क्रांति कुमार ने कहा की बाबा साहेब ने 14 अक्टूबर 1956 को अपने अपार अनुयाईयों के साथ धर्म परिवर्तन करके जो बौद्ध धर्म की दीक्षा ली है तो उसे भी अब जातिवादी मानसिकता के लोग सनातनी बनाने में लगे हैं, यह चिंता की बात है। बिहार राज्य का बोधगया तीर्थ स्थल के रूप में देश व दुनिया भर में विख्यात है। बोधगया में तथागत गौतम बुद्ध के पवित्र ज्ञानस्थली पर स्थापित भव्य एवं आत्य प्राचीन महाबोधि मंदिर में सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर गैर बौद्ध धर्म के मानने वालों के बढ़ते हुए प्रभाव एवं दखल को लेकर पूरे देश व दुनिया भर के बौद्ध भिक्षुओं व बौद्ध अनुयायियों में आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...