गया, सितम्बर 24 -- बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर स्थित उपाध्याय बिगहा मोड़ के पास बुधवार की अहले सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने सनसनी फैल गयी। शव नाला में सिर के बल गिरा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। पुलिस की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पुल पर बैठने के दौरान व्यक्ति असंतुलित होकर नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों से मृतक को आसपास के मोहल्लों में भिक्षाटन करते हुए देखा गया था। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग...