निज प्रतिनिधि, अगस्त 27 -- बिहार के गयाजी जिले के बोधगया में स्थित प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के कार्यालय में अचानक ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) के कार्यालय परिसर में बुधवार दोपहर बाद एक ड्रोन गिर गया। इससे कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद कर्मचारी सकते में आ गए और यह जानने की कोशिश करने लगे कि प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन कहां से आया। कुछ ही देर बाद महाबोधि मंदिर के पुजारी एक बौद्ध भिक्षु वहां पहुंचे और उन्होंने बताया कि ड्रोन उन्हीं का है, जिसे वे परिसर में उड़ा रहे थे। जबकि नियमों के अनुसार महाबोधि मंदिर और बीटीएमसी कार्यालय परिसर समेत आसपास के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। घटना के बाद बीटीएमसी कर्मियों और अधिकारियों में असंतोष देखने को मिला। यह भी ...