गया, जनवरी 19 -- बोधगया प्रखंड की आदर्श पंचायत बसाढ़ी के 'आदर्श ग्राम' बतसपुर का सोमवार को झारखंड के जामताड़ा से आई एक विशेष टीम ने निरीक्षण किया। संशोधित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में आयोजित बाह्य अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के तहत 70 प्रतिभागियों ने बोधगया के बतसपुर गांव का भ्रमण कर विकास मॉडल को देखा। भ्रमण कार्यक्रम 22 जनवरी तक दो बैचों में होगा। इसका उद्देश्य पंचायत स्तर पर लागू सफल योजनाओं के क्रियान्वयन को समझना और उन्हें अपने क्षेत्रों में लागू करना है। भ्रमण के दौरान पूर्व उपमुखिया मनोरंजन प्रसाद समदर्शी ने ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, चुनौतियों और समाधान की रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभागियों ने गोवर्धन योजना के तहत गोबर गैस पाइपलाइन, मनरेगा आधारित सम्राट अशोक वाटिका, लोहिया ...