गया, दिसम्बर 20 -- बोधगया नगर परिषद ने नवगठित वार्डों के करदाताओं को राहत देने और संपत्ति कर के दायरे में अधिक से अधिक भवनों को लाने के उद्देश्य से विशेष अभियान सोमवार से शुरू होगी। इस अभियान के तहत "करदाताओं के लिए खुशखबरी" के संदेश के साथ नगर परिषद द्वारा संपत्ति कर संग्रह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बकाया कर पर ब्याज और पेनाल्टी पूरी तरह माफ रहेगा। नगर परिषद के अनुसार यह अभियान बिहार नगर पालिका संपत्तिकर प्रोत्साहन (ब्याज एवं शास्ति में छूट) योजना 2025 के अंतर्गत चलाया जा रहा है। योजना का लाभ उन भवन मालिकों को मिलेगा, जिन्होंने अब तक अपने मकान का कर निर्धारण नहीं कराया है या जिन पर संपत्ति कर बकाया है। ऐसे करदाता निर्धारित शिविरों में आकर अपना कर निर्धारण करा सकते हैं और केवल मूल कर राशि जमा कर सकते हैं। कार्यपालक पदाधिकारी...