गया, जुलाई 14 -- बोधगया प्रखंड के बसाढ़ी गांव स्थित प्राचीन झारखंडी महादेव मंदिर में सावन की पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ लगी रही। सुबह 4 बजे से ही जलार्पण के लिए भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गयी थी। जो देर शाम तक जारी रही। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित किया और नारियल तोड़कर अनुष्ठान किया। मौके पर वियतनाम से आए विदेशी श्रद्धालु नाचा विश्वा और खा किम ने भी चंदन लगाकर शिवजी की पूजा की। मंदिर में भक्ति और उत्सव का अद्भुत वातावरण बना रहा। डमरू, ढोल और शंख की ध्वनि से पूरा इलाका गूंज उठा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव और सचिव ननकु बाबू ने बताया कि मंदिर में श्रृंगार, पूजा-पाठ, भंडारा आदि की संपूर्ण व्यवस्था गांव के लोग आपसी सहयोग से करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन की ओर से कोई विशेष सहयोग नहीं मिलता...