गया, अगस्त 18 -- बोधगया की प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी की कुर्सी एक बार फिर सुरक्षित रह गयी है। सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बुलाई गयी विशेष बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान हुआ। बैठक में कुल 21 पंचायत समिति सदस्यों में से 12 ने प्रमुख के पक्ष में मतदान किया। जिससे वह विश्वास मत प्राप्त कर अपनी कुर्सी बचाने में सफल रही। गुड़िया देवी के समर्थन में मतदान करने वाले पंचायत समिति सदस्यों में ज्ञान देवी, ममता देवी, मालो देवी, बसंती देवी, महेंद्र यादव, जीतू मांझी, शैलेन्द्र मोहन, उषा देवी, बबीता देवी, इंदु देवी, रिंकू देवी और स्वयं प्रमुख गुड़िया देवी शामिल रही। इसी माह 4 अगस्त को 11 पंचायत समिति सदस्यों ने गुड़िया देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर विशेष बैठक की मांग की थी। इसके आलोक में सोमवार को अनुमंडल प्रशासन की निगरानी...