गया, अप्रैल 26 -- बोधगया राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में मगध विश्वविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा शनिवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और खो-खो जैसे विभिन्न खेलों में भाग लिया। वहीं, छोटे बच्चों ने बैलून रेस, जलेबी रेस और म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों में शामिल हुए। कबड्डी प्रतियोगिता में ए टीम ने विजय हासिल की, जबकि बैडमिंटन में बी टीम विजेता रही। छात्रों ने टीम भावना और खेल कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया गया। पर्यवेक्षक मुनीरा जबीन एवं रामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कहा ...