गया, जुलाई 29 -- बोधगया स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) ने अपने अस्पताल और हेल्थकेयर मैनेजमेंट (एमबीए एचएचएम) कार्यक्रम को और सशक्त बनाने के लिए चिकित्सा उपकरण क्षेत्र में एजीडी बायोमेडिकल के साथ शैक्षणिक साझेदारी की है। मंगलवार को दोनों संस्थानों के बीच एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। इसका उद्देश्य मेड-टेक उद्योग की समझ और उसमें करियर की संभावनाओं को लेकर छात्रों को व्यावहारिक और गहन ज्ञान प्रदान करना है। इस साझेदारी के तहत एजीडी बायोमेडिकल "डायनेमिक्स ऑफ मेडिकल डिवाइसेज़ एंड इक्विपमेंट बिजनेस" नामक एक विशेष पाठ्यक्रम को डिजाइन, संचालित और मूल्यांकन करेगा। यह कोर्स तेजी से विकसित हो रहे चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में छात्र की दक्षता बढ़ाने और उन्हें उद्योग के लिए तैयार करने पर केंद्रित होगा। स...