गया, जुलाई 4 -- बोधगया, निज प्रतिनिधि। लूटपाट के आरोप में उत्पाद विभाग के दारोगा अंजनी कुमार की गिरफ्तारी ने विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शराब बरामदगी के एक मामले में सादे लिबास में अपने तीन निजी दलालों के साथ छापेमारी करने पहुंचे दारोगा अंजनी कुमार पर दो लाख रुपये और जेवरात की चोरी करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने दारोगा और उसके दो सहयोगी दलालों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि चौथा आरोपित अब भी फरार है। इस मामले ने विभाग की पारदर्शिता और ईमानदारी को कठघरे में खड़ा कर दिया है। आय से अधिक संपत्ति की हो सकती जांच मामला सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। दारोगा द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर एसएसपी आनंद कुमार जांच रिपोर्ट के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को कार्रव...