गया, जून 10 -- बोधगया प्रखंड के बसाढ़ी पंचायत अंतर्गत गोथू गांव में मंगलवार को किसान रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें गोथू सहित आसपास के कई गांवों के 12 से अधिक किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्री किया गया। बोधगया प्रखंड कृषि कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित कैंप में किसानों से आधार कार्ड, जमीन का रसीद और मोबाइल नंबर की जानकारी ली गई। इस आधार पर संबंधित किसानों का ई-केवाईसी कर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी छोटेलाल चौधरी ने बताया कि किसान सलाहकारों की मदद से किसानों का ई-केवाईसी पूरा कराने के बाद पंजीकरण का आवेदन कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया। रजिस्ट्रेशन के पश्चात किसानों को विभाग की ओर से चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसानो...