गया, जून 18 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 'योग संगम के विशेष कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए गया के नॉडल संस्थान के रूप में जिम्मेदारी मिली है। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग पर सीयूएसबी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोधगया स्तिथ कालचक्र मैदान में योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसका नेतृत्व सीयूएसबी करेगा। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा ने प्रो. बुधेंद्र कुमार सिंह एवं प्रो. उषा तिवारी के साथ कालचक्र मैदान का जायजा लिया। सीयूएसबी की टीम कुलसचिव प्रो. एनके राणा और जिला प्रशासन के अधिकारीयों के साथ योगाभ्...