लखनऊ, सितम्बर 14 -- बोतल में महंगा लेवल लगाकर सस्ती शराब भरकर बेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर हुसैनगंज पुलिस ने एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश में दबिश दे रही है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली क्यूआर कोड, ढक्कन और अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। छापेमारी में थाना प्रभारी हुसैनगंज शिवमंगल सिंह उनकी टीम और आबकारी विभाग की टीम शामिल रही। थानाप्रभारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राम पाल छितवापुर का रहने वाला है। गिरोह के लोग छितवापुर पजावा के एक मकान में यह अवैध काम कर रहे थे। दोनों टीमों ने संयुक्त छापेमारी कर राम पाल को धर दबोचा, जबकि उसका साथी भाग निकला। अन्य की तलाश की जा रही है। मौके से 69 क्यूआर कोड नकली, दो दर्जन से अधिक इस्तेमाल किए हुए क्यूआर कोड, विभिन्न ब्रांड की खाली बोतले और सील बंद ढक्कन व अन्य वस्तुएं मिली हैं। ...