बुलंदशहर, अप्रैल 10 -- बुलंदशहर में सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। हाथियार बंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां मारीं। एसपी सिटी, सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। सिकंदराबाद-ककोड़ मार्ग स्थित सावन फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के सेल्समेन अरुण शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे, उन्होंने बाइक में 200 रुपए का पेट्रोल डलवाया। जिसके बाद वह सेल्समेन दयानंद शर्मा से बोतल में पेट्रोल मांगने लगे। सेल्समेन द्वारा बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर वह गाली गलौज करने लगे। इसके बाद सेल्समैन उन्हें मैनेजर गांव जिताका औरंगाबाद निवासी राजू शर्मा 28 वर्ष के पास लेकर पहुंचा। उक्त ...