बलिया, अप्रैल 30 -- बांसडीहरोड। बोतल में तेल देने से मना करने पर कुछ युवकों ने पेट्रोल पम्प के कर्मचारी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने उसकी तहरीर पर दो नामजद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हल्दी थाना क्षेत्र के पिंडारी निवासी सुरेश यादव ने पुलिस को बताया है कि रोहूआं पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन का काम करता हूं। उसका कहना है कि 24 अप्रैल को बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगहीं निवासी रमेश यादव दो अन्य युवकों के साथ बोतल में तेल मांग रहा था। नियमों का हवाला देकर मैने उसको बोतल में तेल देने से मना कर दिया। इसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे साइकिल से घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में रमेश अपने साथ भगनू यादव तथा तीन अन्य अज्ञात के साथ रास्ते में घेर लिया तथा मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...