नई दिल्ली, अगस्त 28 -- अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अब एशिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति नहीं रहे। उनसे उनका यह ताज चीन के अरबपति झोंग शानशान ने छीन लिया है। हालांकि, एशिया के सबसे अमीर शख्स अभी भी रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर रैकिंग के मुताबिक 103.6 अरब डॉलर के साथ 18वें स्थान पर हैं। वहीं, अडानी 60.9 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 27वें पोजीशन पर। जबकि, चीनी अरबपति झोंग शानशान 72.9 अरब डॉलर के साथ 24वें स्थान पर हैं। बता दें झोंग शानशान 2020 में अंबानी को पछाड़ एशिया के सबसे रईस व्यक्ति का तमगा हासिल कर चुके हैं। बाद में अंबानी ने अपना खोया हुआ रुतबा हासिल कर लिया।शानशान की कहानी किसी उपन्यास से कम नहीं फोर्ब्स के मुताबिक चीन के हांगझोउ में जन्मे झोंग शानशान की कहानी किसी उपन्यास से कम नहीं लगती। ...