पाकुड़, अगस्त 8 -- बोढ़ालपोखर में लगातार बारिश से ढह गया मकान, बेघर हुआ परिवार महेशपुर, एक संवाददाता। पिछले कई दिनों से प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे झमाझम बारिश के कारण जर्जर एवं मिट्टी के घरों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रखंड के सीतारामपुर पंचायत के बोढ़ालपोखर गांव में बीते गुरुवार शाम को तेज बारिश के कारण बबलू अंसारी का मिट्टी के मकान का एक हिस्सा ढह गया। हादसे के समय घर में परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। अगर उस दौरान घर के कोई भी सदस्य बाहर रहता तो अनहोनी होना निश्चित था। मकान मालिक बबलू अंसारी ने बताया कि लगातार बारिश से मकान की दीवारों में सीलन आ गई है। अचानक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे मकान का एक हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पूरा मकान सीलन से कभी भी घ...