बेगुसराय, मई 8 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। मंसूरचक पुराना बाजार स्थित बोढ़न सिंह स्मृति सभागार में ''बोढ़न सिंह स्मृति सेवा संस्थान'' के द्वारा शिक्षाविद, एन. एन. सिन्हा 2 स्कूल के संस्थापक प्रधानाध्यापक, स्मृतिशेष बोढ़न प्रसाद सिंह की ''9वीं पुण्यतिथि सह सम्मान समारोह'' का आयोजन गुरुवार को किया गया। समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक विवेकानंद शर्मा ने की। मंच संचालन रामसेवक महतो ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सौम्याश्री ने राष्ट्रगान के साथ किया। अतिथियों के स्वागत में शुभम, सुहर्ष, अनिका एवं रितिषा सिंह ने स्वागतगान प्रस्तुत किया। उपस्थित अतिथियों ने बोढ़न बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अथिति कवि डा. शैलेंद्र शर्मा त्यागी, विशिष्ट अतिथि अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक देवनीति राय, शशि शेखर राय, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप...