चतरा, अगस्त 20 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के चतरा डोभी मुख मार्ग स्थित बोडामोड मस्जिद के पास सड़क के किनारे खड़ा एक ट्रक की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा सोमवार और मंगलवार के मध्य रात्रि कर लिया गया। चोरी हुए ट्रक का नंबर जेएच 02 एजे 8030 है। ट्रक को चालक अपने घर के पास सड़क के किनारे खड़ा किया था। ट्रक का चालक मोहम्मद ओसामा बोडामोड़ गांव का रहने वाला है। चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब ट्रक बरही टोल नाका से पार किया। टोल नाका पर ट्रक में लगा फास्टैग से पैसा कटा और मैसेज ट्रक के मालिक हंटरगंज के खूंटीकेबाल गांव के राजू नयन सिंह के मोबाइल पर आया। मंगलवार की सुबह 4:19 मिनट पर बरही टोल प्लाजा पार होने का मैसेज जैसे ही ट्रक मालिक राजू सिंह के मोबाइल पर आया तो उनकी नींद उड़ गयी। क्योंकि उन्हें मालूम था कि उनका ट्रक चालक उनसे बात करने के बाद ...