गुमला, अप्रैल 30 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के बोडोटोली गांव में जंगली हाथी ने एक बार फिर उत्पात मचाया। सोमवार की देर रात जंगली हाथी ने भथु उरांव के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे तीन बोरा धान को भी खा गया। घटना के वक्त भथु उरांव अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। अचानक हाथी ने घर को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। परिवार के सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाकर दूसरे कमरे में छिप गए। यह वही जंगली हाथी है जो पिछले कई महीनों से ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है और लगातार मकानों को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ किसानों के खेतों में फसलें भी बर्बाद कर रहा है। वन विभाग की टीम अभी तक इस हाथी को इलाके से भगाने में सफल नहीं हो पाई है। पीड़ित ग्रामीण भथु उरांव ने बताया कि हाथी ने उसके घर की दूसरी बार क्षतिग्रस्त किया है। पिछले स...