जमशेदपुर, फरवरी 25 -- पटमदा: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकरूडीह निर्मल महतो चौक स्थित सीएससी एवं ग्रामीण बैंक के बीसी प्वाइंट से अज्ञात लोगों द्वारा सोमवार की रात को शटर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों की चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी सीएससी संचालक परितोष महतो को मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे हुई। इस संबंध में कदमजोड़ा गांव निवासी परितोष महतो ने बताया कि वह अन्य दिनों की भांति सोमवार को भी 10 बजे सीएसएसी सेंटर खोलने के बाद शाम करीब 6 बजे शटर का ताला बंद करके अपने घर चले गए थे। सुबह जब लोगों ने उनकी दुकान को खुला देखा तो दूरभाष पर जानकारी दी। दुकान में आकर देखा कि सभी लाइट बंद है और दुकान में रखा जेरॉक्स मशीन, प्रिंटर, लैपटॉप के अलावा काउंटर में रखे करीब ढाई लाख रुपए नकद राशि गायब है। उन्होंने बताया कि वे बड़ासुसनी ग्रामीण बैंक का बीसी हैं ...