जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- पटमदा: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत नामशोल गांव में शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे बारिश के साथ हुई वज्रपात की घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों व्यक्ति गोभी खेत में काम कर रहे थे और उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि मौत की पुष्टि बोड़ाम के चिरूडीह नर्सिंग होम के चिकित्सक ने की। मृतकों में किसान प्रभाष सिंह (45) एवं मजदूर चक्रधर महतो (44) शामिल हैं। यहां कुल 4 लोग काम कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...