जमशेदपुर, फरवरी 23 -- बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बोंटा-बोड़ाम मुख्य सड़क पर चिमटी गांव के समीप बाबा बासूली थान में क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हुए वार्षिक पूजा-अर्चना की गई। सुबह छह बजे से शुरू हुई पूजा शाम तक जारी रही। इस दौरान करीब एक किलोमीटर तक दोनों ओर से श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी। व्रतियों ने श्रद्धा व विश्वास के साथ बासुली ठाकुर की आराधना की। इस दौरान लोगों ने अपने परिवार की सुख, शांति व समृद्धि की कामना करते हुए मन्नतें मांगीं। दूसरी ओर, मन्नत पूरी होने पर सैकड़ों लोगों ने बकरे, मुर्गी व कबूतर की बलि चढ़ाई। इस पूजा की खास बात यह होती है कि इसके पुजारी पहाड़िया आदिवासी ही होते हैं। मान्यता है कि मुख्य सड़क के किनारे स्थित पूजा स्थल पर शीश झुकाकर पार होने से संकट टल जाता है। बाबा बासूली की पूजा साल वृक्ष के नीचे की गई...