जमशेदपुर, जुलाई 9 -- पटमदा: सीपीएम कार्यकर्ताओं ने बुधवार को किसान सभा के जिलाध्यक्ष कॉमरेड लोटन दास के नेतृत्व में बोड़ाम बाजार में जुलूस निकाल कर बाजार की खुली दुकानों को बंद कराया। हाथों में तख्तियां लेकर महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पूरे बोड़ाम बाजार में पदयात्रा की और लोगों को जागरूक किया । जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक नीतियों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये फ़ैसले मजदूरों और किसानों के लिए अच्छे नहीं हैं। इस दौरान माणिक महतो, गुरुपद महतो, डोमन महतो, निरंजन, सत्येन, बंकिम, हाबू, शान्तिराम, तरनी, तारामणि, नियति आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...