जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के निर्देश पर दुर्गा पूजा को लेकर बोड़ाम पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमाडीह, कोयरा एवं आमझोर में चल रही महुआ शराब की भट्टियों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिसकर्मियों ने ध्वस्त कर दिया। साथ ही कारोबारियों को चेतावनी दी गई है कि दुबारा धंधे में शामिल न हों अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में कार्रवाई की गई है और संचालकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जहां भी अवैध शराब के कारोबार की जानकारी मिलेगी पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि करीब एक माह पूर्व पहाड़पुर पंचायत की सैकड़ों महिलाओं ने बैठक क...