जमशेदपुर, जुलाई 14 -- बोड़ाम थाना क्षेत्र के लावजोड़ा गांव में शनिवार देर रात बारातियों और ग्रामीणों के बीच पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। घटना में पांच बाराती घायल हुए, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। चार जख्मी धालभूमगढ़ के और नाबालिग डुमरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घाटशिला के पहाड़पुर से आई बारात जब गांव में प्रवेश कर रही थी, तभी एक पटाखा लावजोड़ा के ग्राम प्रधान के घर पर गिर गया। इसके बाद लोगों ने घर से बाहर निकलकर पटाखा फोड़ने से मना किया तो बात बढ़ गई। बहस के बीच मारपीट शुरू हो गई। रात करीब 2 बजे दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पांच बारातियों को दुल्हन के घर से पकड़कर ग्राम प्रधान के घर की चहारदीवारी के भीतर बांध दिया। घटना की सूचना धालभूमगढ़ के एक ...