जमशेदपुर, अगस्त 25 -- बोड़ाम थाना अंतर्गत रागडीह गांव निवासी अष्टमी किस्कू (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार सुबह 9 बजे की है। जानकारी मिलने पर परिजन अष्टमी को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अष्टमी की शादी 15 अगस्त को बालीगुमा निवासी कुश मुर्मू से हुई थी। कुश ने बताया कि शादी के बाद शनिवार को अष्टमी अपने मायके गई थी। सुबह 9 बजे वह दूसरे कमरे में गई और दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...