जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- पटमदा: मंगलवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभादा गांव स्थित एक तालाब में सुबह करीब 7 बजे स्नान करने के लिए उतरे बेलडीह गांव निवासी चन्दन सिंह (50) की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक चंदन शोभादा गांव में हरिमंदिर के सामने टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा खोदे गए तालाब में नहाने गए थे। तालाब में तैरते समय गहरे पानी में चले गए। साथ में स्नान कर रहे लोगों द्वारा गांव में सूचना देने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ युवक पानी में डुबकी लगाकर उसकी लाश को खोजने का प्रयास किया लेकिन तालाब में 15 फीट तक गहरा पानी होने के कारण निकालना संभव नहीं हो पाया। बोड़ाम थाना प्रभारी को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और गोताखोर टीम को सूचित किया। दोपहर 2 बजे तक लाश को निकाला नहीं जा स...