जमशेदपुर, जून 12 -- पटमदा: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी गुरुवार को बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित जिला परिषद भवन (डाक बंगला) पहुंचे। यहां उन्होंने आदिम जनजाति समुदाय (पहाड़िया, सबर, खड़िया) के लोगों से मिलकर उनके रोजगार एवं अन्य समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। वह दोपहर करीब 12 बजे यहां पहुंचे। मौके पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, बीडीओ किकू महतो, सीओ रंजीत रंजन समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...