जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- बोड़ाम गांव स्थित शिव मंदिर में शिव चड़क पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित छऊ नृत्य कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार रात बोड़ाम पंचायत की मुखिया रूपा सिंह सरदार ने किया। गांव के पुतुल प्रमाणिक ने बताया कि बोड़ाम बाजार शिव पूजा कमेटी की ओर से हर साल शिव पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। इसके पूर्व शाम को आयोजित जांगाल कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। छऊ नृत्य कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। उद्घाटन समारोह में ग्राम प्रधान राधेश्याम सिंह सरदार समेत पूजा कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...