जमशेदपुर, जनवरी 12 -- पटमदा: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलडीह पंचायत के जोबा गांव स्थित फुटबॉल मैदान में सोमवार को युवा कमेटी की ओर से आयोजित काड़ा (भैंसा) लड़ाई (प्रतियोगिता) के दौरान उग्र भैंसा के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताते हैं कि मैदान में दो भैंसों की लड़ाई चल रही थी और इसी बीच एक भैंसा ने दूसरे को भगाते हुए मैदान के बाहर कर दिया। भागने के क्रम में उग्र एक भैंसा ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति को सींग से उठाकर पटक दिया जबकि उनके बेटे पर भी हमला कर दिया। इस घटना में उनके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं और वह एमजीएम अस्पताल में इलाजरत है। घटना में उसके एक पैर की हड्डी टूट गई है। घटना दोपहर करीब एक बजे की है जिसमें चार जोड़े की लड़ाई होने के बाद यह हमला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद भी मेला जारी रहा और दो जोड़े की लड़ाई हुई...