जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- पटमदा। एससी, एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी बोड़ाम के तत्वावधान में एमजीएम अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से रविवार को बोड़ाम मध्य विद्यालय में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न गांवों से पहुंचे 129 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोड़ाम बीडीओ किकू महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलकमल महतो, मिहिर महतो, आशुतोष महतो, यादव महतो, हिमांशु महतो, परमेश्वर महतो, पुतुल प्रमाणिक, बाबलु स्वर्णकार और शीतल गोप सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...