जमशेदपुर, मई 30 -- बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंटा-माधवपुर मुख्य सड़क के बीच शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे चिमटी गांव के पास तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार मजदूर घायल हो गया। बोड़ाम के टोला रागमागोड़ा निवासी महावीर गोप अपनी बाइक से मजदूरी के लिए जमशेदपुर जा रहा था जबकि कार जमशेदपुर से बोड़ाम की ओर जा रही थी। चिमटी गांव के पास अनियंत्रित कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में उसके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है। वह करीब आधे घंटे तक घटनास्थल पर घायलावस्था में पड़ा हुआ था। घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। इसकी सूचना लाइनमैन पुतुल प्रमाणिक द्वारा बोड़ाम पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा घायल महावीर को इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। स्थ...