जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- पटमदा। बोड़ाम थाना प्रांगण में दुर्गा पूजा के मद्देनजर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान अंचलाधिकारी रंजीत रंजन, पुलिस निरीक्षक गुलाम रब्बानी खान, थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार, प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह, शांति समिति सदस्यों में माणिक चंद्र महतो, मेनका किस्कू, प्रबोध कुमार महतो, वनमाली बनर्जी व किशनलाल महतो आदि मौजूद थे। बीडीओ ने प्रशासन की गाइडलाइन से अवगत कराया एवं उसका पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। उपस्थित लोगों ने विभिन्न समस्याओं को रखते हुए उसके समाधान की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...