जमशेदपुर, जून 29 -- पटमदा: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत भूला गांव में बारिश का पानी कई लोगों के घरों में पानी घुसने से घर का सामान बर्बाद हो गया। इस संबंध में रजनीकांत सिंह ने बताया कि भुइयांसिनान से भूला मोड़ होते हुए बड़ासुसनी तक चौड़ीकरण सह पथ सुदृढ़ीकरण कार्य के दौरान सड़क में मौजूद कलवर्ट को तोड़ देने की वजह से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हो पाई। इसके कारण सड़क पर जमा पानी ठुल्लू सिंह, पीडीएस दुकानदार कन्हाई मुखर्जी एवं रासेश्वर मुखर्जी के घरों में घुस गया और कई जरूरी सामान बर्बाद हो गया। सूचना पाकर पहुंचे ठेकेदार के मुंशी द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर ठुल्लू सिंह के घर के पास कलवर्ट को खोल देने से धीरे धीरे पानी निकल गया। हालांकि पीडीएस दुकान एवं अन्य कई घरों के सामने जलजमाव की स्थिति बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...