जमशेदपुर, जुलाई 21 -- पटमदा: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत भूला गांव के महतो पाड़ा स्थित एक परिवार में सोमवार को सभी लोग धान रोपनी के लिए खेत में गए हुए थे जबकि बच्चे स्कूल गए थे। दोपहर को घर लौटने पर पता चला कि ताला तोड़कर अंदर घुसे अज्ञात लोगों ने घर के बक्से को तोड़कर 4 लाख की नकद राशि लेकर भाग गए हैं। पीड़ित छुट्टूलाल महतो ने पुलिस को बताया कि धान एवं बकरी बेचकर 4 लाख रुपए बक्सा में रखा था जो किसी ने आज सुबह चोरी कर ली है। शिकायत के बाद पुलिस गांव पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...