जमशेदपुर, जून 10 -- पटमदा: मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकादा गांव में आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े एक युवक डाली टूटकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब 33 वर्षीय गुरुचरण मुदी को गंभीर हालत में पहले बोड़ाम के एक क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों ने डिमना स्थित एक नर्सिंग होम पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...