जमशेदपुर, मई 15 -- पटमदा: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पगदा गांव स्थित 100 केवी के विद्युत ट्रांसफॉर्मर में बुधवार को लगी आग गुरुवार को दोपहर 3 बजे के बाद भी जल रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में आज विभागीय कर्मचारियों को दूरभाष पर जानकारी दी गई है लेकिन घंटों बाद भी कोई नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों को आशंका है कि ट्रांसफॉर्मर में लगी आग कहीं किसी के घर में न फैले अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है। पिछले 24 घंटे से लगातार आग सुलग रही है इससे ग्रामीण दहशत में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...