जमशेदपुर, जुलाई 28 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के मौजा डांगडुंग स्थित टोला डांगार में रविवार को पुलिस की मौजूदगी में पंचायत बैठी, जिसमें ग्राम माझी बाबा द्वारा वसूले गए जुर्माने को वापस करने का फैसला लिया गया। माझी बाबा पदो हेंब्रम और ग्रामीणों ने बाबूराम मुर्मू से वसूले गए 5500 रुपये दस दिन के भीतर लौटाने पर सहमति दी। साथ ही भविष्य में इस तरह के सामाजिक जुर्माने न लगाने का भी लिखित आश्वासन दिया। यह मामला बीते 3 जून को बाबूराम मुर्मू और रूहीन टुडू के बैलों के बीच हुई लड़ाई से जुड़ा था, जिसके बाद माझी बाबा द्वारा मुर्मू पर जुर्माना लगाया गया था। बाबूराम मुर्मू ने इसकी लिखित शिकायत बोड़ाम थाने में दर्ज कराई थी। इसी को लेकर 23 जुलाई को बोड़ाम थाना के एएसआई मो. माजिद की अध्यक्षता में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। पंचायत में माझी...