जमशेदपुर, जून 17 -- पटमदा: आईटीडीए के परियोजना निदेशक, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर मंगलवार को बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल 8 गांवों में पीएम जनमन एवं डीएजेजीयूए योजना के जागरूकता कार्यक्रम एवं लोगों को केंद्र एवं झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैंप आयोजित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो के निर्देश पर पोखरिया शुक्ला, बेलडीह, डांगडुंग, धोबनी, कोयरा, पा व पगदा गांव में पंचायत सचिव की देखरेख में मनरेगा, पीएचईडी, चिकित्सा विभाग, बैंक एवं अन्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर आदिम जनजाति समुदाय के पहाड़िया, सबर एवं खड़िया परिवार के लोगों से आवेदन लिया गया। पटमदा सीएचसी की ओर से प्रत्येक कैंप में सीएचओ, एएनएम व सहिया की टीम सक्रिय दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...