नोएडा, अप्रैल 28 -- ग्रेटर नोएडा। बोड़ाकी में रेलवे की विशेष परियोजना मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के लिए जमीन देने वाले ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जमीन के बदले में विस्थापन के लिए ग्रामीणों को उचित मुआवजा समेत सेक्टर बनाकर नियोजन की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि मल्टीमॉडल ट्रासंपोर्ट हब के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसमें ग्रामीणों की आबादी की भूमि भी आ रही है। ऐसे में ग्रामीणों की आबादी भूमि के अधिग्रहण से पहले उन्हें विस्थापित करने की पॉलिसी बनाई जाए। ग्रामीणों ने कहा कि यह जमीन काफी मूल्यवान है और यहां आवासीय भूखंड की कीमत काफी अधिक है। ऐसे में ग्रामीण विस्थापन के बाद ही जमीन देंगे। ऐसे में उनके विस्थापन के लिए आबादी भूमि को सेक्टर बनाकर नियोजित किया जाए। ...