अयोध्या, जनवरी 15 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से सरयू नदी में मोटर बोट का संचालन करने वाले नाविकों व गोताखोरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर का गुरुवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम गुंडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर अनावरण किया। उन्होंने शिविर में प्रशिक्षु के रूप में शामिल नाविकों से कहा कि अयोध्या धाम की प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर हो चुकी है। यहां देश-विदेश के श्रद्धालु आ रहे हैं। उनके साथ सौहार्द पूर्ण व्यवहार से अयोध्या की छवि निखरेगी और यहां के रोजगार को पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है इसलिए आप सब भी श्रद्धालुओं का दिल जीतने का प्रयास करें। इसके साथ उन्हें अयोध्या के गौरवशाली इतिहास से भी परिचित कराएं। अयोध्या रेलवे स्टेशन के ...