नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट ट्राई करते हैं लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फ़र्नांडिज एक बेहद आसान घरेलू हैक को फॉलो करती हैं जिसे वे 'बोटॉक्स जैसा नेचुरल ग्लो' कहती हैं। उनका ये DIY हैक किसी महंगे प्रोडक्ट की बजाय सिर्फ केले के छिलके की मदद से किया जाता है जो त्वचा को टाइट, ग्लोइंग और यूथफुल बनाने में मदद करता है। केले का छिलका एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स और नेचुरल ऑयल से भरपूर होता है जो त्वचा की गहराई से नमी लौटाकर एजिंग के शुरुआती लक्षणों को कम कर सकता है।कैसे काम करता है जैकलीन का 'Banana Peel Botox Hack' 1. फाइन लाइंस कम करे: केले के छिलके में मौजूद ल्यूटिन और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं। ये त्वचा की सतह पर प्रोटेक्टिव लेयर बन...