गोरखपुर, अगस्त 5 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता रामगढ़ झील में पर्यटकों को बोटिंग की सुविधा देने वाली दो फर्मों में से एक का एग्रीमेंट बकाए के चलते जीडीए ने शनिवार को निरस्त कर दिया था। सोमवार की शाम को प्रवर्तन अधिकारी जांच के लिए पहुंचे तो फर्म के कर्मचारी बोटिंग कराते मिले। प्रवर्तन अधिकारियों ने बोटिंग रूकवाकर फर्म के जिम्मेदारों को फटकार लगाई। उधर, दूसरी फर्म ने घाटे का हवाला देते हुए संचालन से खुद को अलग कर लिया है। वहीं, बोट टकराने की हालिया घटना के बाद दो अन्य प्लेटफॉर्म के संचालन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। इन पर अंतिम निर्णय पुलिस जांच रिपोर्ट के आधार पर होगा। प्लेटफार्म नंबर 7 से संचालन कर रही फर्म का नवंबर 2024 से बकाया चल रहा था। इसके चलते जीडीए ने उसका एग्रीमेंट शनिवार को निरस्त कर दिया। सोमवार की शाम जीडीए का प्रवर्तन दल प्लेट...