सुपौल, जून 23 -- शहर का होगा सौंदर्यीकरण, सभी मुख्य सड़कें चौड़ी की जाएंगी पटेल चौक-स्टेशन रोड, महावीर चौक-अस्पताल रोड भी शामिल आरओबी कॉर्नर पर ठेला चालक-फुटकर दुकानदारों को जगह भीड़भाड़ वाले चौराहों पर शौचालय-वाटर एटीएम भी लगाए जाएंगे ऊर्जा मंत्री ने शहरी विकास को नप अध्यक्ष को दी 50 लाख की स्वीकृति सुपौल, वरीय संवाददाता सुपौल शहर के गांधी मैदान को जल्द ही सजाया-संवारा जाएगा। साथ ही परिसर स्थित तालाब में लोगों के जल विहार के लिए चार पैडल मोटर बोट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जबकि गांधी मैदान के चारों ओर दीवार पर ग्रिल लगेगा और यहां सुबह-शाम घूमने आने वाले लोगों के लिए आराम करने के लिए बेंच भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा शहर में अतक्रिमण से हांफ रही सड़कों को भी जल्द संजीवनी मिलने वाली है। दरअसल, नगर परिषद सुपौल की ओर से शहर के सौंदर्यीकरण समेत सभी...