अररिया, अप्रैल 3 -- अररिया,निज संवाददाता। जिले के बैरगाछी थाना क्षेत्र के बोची गांव से पुलिस ने बुधवार को तीन जिंदा देसी बम बरामद किया है। बम मिलने की खबर के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी। तीनों बम को पानी में डालकर न्क्रिरिय किया, फिर उसे सुरक्षित थाना लेकर गई। ग्रामीणों ने बताया गया कि पिछले एक वर्ष से लगातार दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। मंगलवार रात भी विवाद के बाद मारपीट व बमबारी हुई। घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना है। घटना की जानकारी के बाद बैरगाछी थानेदार कुमारी जूली दलबल के साथ बुधवार की बोची पंचायत के वार्ड संख्या चार बकरा टोला पहुंच कर मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों की मौजूदगी में जहांगीर के घर के पीछे से एक झोला में बंद तीन देसी बम बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष के मुताबिक दोनों पक्ष से आवेदन दिया गया है। कार्रवाई कर...