मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के करणपुर दक्षिणी स्थित सर्वानी चक में बुधवार को ट्रैक्टर की ठोकर से चार साल की बच्ची दीपा कुमारी की मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद चालक फरार हो गया। वह मीनापुर थाना क्षेत्र के मानीपुर गांव निवास अनिल सहनी की पुत्री थी। दीपा सर्वनी चक स्थित अपने फूफा रामबाबू साहनी के यहां आई हुई थी। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पर पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि देर रात तक मृतक के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...