मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। बोचहां की दस पंचायतों में सोलर लाइट लगाने के बाद एजेंसियों को राशि भुगतान करने में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसे संज्ञान में लिया है। उन्होंने संबंधित पंचायतों के लेखापाल व सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें झपहां, कर्णपुर उत्तरी, बल्थी रसुलपुर, कफेन चौधरी, रामपुर जयपाल, मझौली, नरकटिया, भुताने, मैदापुर समेत अन्य पंचायत शामिल हैं। जिले में पांच एजेंसियों को इसकी जवाबदेही दी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कार्य पूरा होने के तीन दिनों के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन 15 दिन बाद भी भुगतान नहीं किया गया। यह चिंताजनक और वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना है। इसे देखते हुए अविलंब भुगतान करते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया है।

हिंदी हि...